KGF Actor Yash के Birthday पर बड़ा हादसा,पोस्टर ले जाते 3 फैन की मौत… - News4u36
   
 
KGF Actor Yash

KGF Actor Yash के Birthday पर बड़ा हादसा,पोस्टर ले जाते 3 फैन की मौत…

Kgf Actor Yash के Birthday के खास अवसर पर कर्नाटक के गडग के कुछ युवा फैन तैयारियों में जुटे थे,लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ की उनकी जान चली गई…

कर्नाटक के गडग से एक बड़े हादसे की घटना सामने आई है. जहां पर KGF Actor Yash का पोस्टर लेकर जा रहे कुछ युवा करंट की चपेट में आ गए. इनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, एक्टर यश का आज 38 वा जन्मदिन है.

गडग के युवा एक्टर के जन्मदिन के अवसर पर ही उनका बड़ा सा कट आउट लेकर जा रहे थे. लेकिन उन्होंने जब पोस्टर को सीधा किया तो उसमें लगे लोहे के पाइप वहां से गुजरने वाले बिजली के तार के संपर्क में आ गया.

तार के संपर्क में आते ही पूरे बैनर में करंट दौड़ गया और उसे पकड़ने वाले सभी लोग करंट के चपेट में आ गए। अचानक हुए इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, वही 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

KGF फिल्म से Yash की पॉपुलैरिटी में लगा चार चांद

फिल्म KGF में रॉकी भाई बनकर Yash ने खूब वाहवाही लूटी,जिससे पूरे देश में वे फेमस हो गए थे. वर्ल्डवाइड फिल्म ने करोड़ों की बंपर बिजनेस करी।

जन्मदिन पर बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले थे..

पहले यह माना जा रहा था कि आज (8 जनवरी) को अपने जन्मदिन के खास मौके पर Yash अपनी अपकमिंग फिल्म का अनाउंसमेंट कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने पहले ही ये बात साफ कर दी थी कि जन्मदिन पर वह फिल्म का अनाउंसमेंट नहीं करने वाले हैं।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें