Raipur Fraud News: रायपुर, आजाद चौक: एक स्थानीय कारोबारी गौरव तिवारी से ₹2.30 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर यह धोखाधड़ी नीरज केडिया नाम के एक ट्रेडर ने की, जिसके खिलाफ आजाद चौक थाने में FIR दर्ज की गई है।
Raipur Fraud News: मुख्य बातें:
पीड़ित गौरव तिवारी ने जुलाई 2022 से नीरज केडिया के खाते में ₹2.30 करोड़ जमा किए थे।
आरोपी ने मोटे मुनाफे का झांसा देकर OTP और अकाउंट एक्सेस ले लिया।
पैसे का इस्तेमाल खुद कर लिया गया, बिना अनुमति।
धोखाधड़ी का खुलासा एक दोस्त की जानकारी के बाद हुआ।
FIR के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ठगी का तरीका:
आरोपी ने D-mat अकाउंट खोलने और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर भरोसा जीता।
कारोबारी को समय-समय पर मुनाफे का झांसा दिया गया।
बाद में जब अकाउंट चेक किया गया, तो पूरी रकम गायब थी।