बिलासपुर। चकरबेड़ा गांव में रविवार को पानी से भरी एक खदान में नहाते वक्त 10 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज कुमार अंचल के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, लेकिन गहराई में चले जाने से बाहर नहीं निकल सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सूरज गहरे पानी में डूबने लगा और बचाव के लिए चिल्लाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना मल्हार चौकी क्षेत्र की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार में गम का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
