उत्तर प्रदेश पुलिस को रविवार सुबह बड़ी सफलता मिली। मथुरा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश फाती असद मारा गया।
कैसे हुई मुठभेड़?
DIG शैलेष पांडे के मुताबिक, पुलिस को असद की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। हाईवे थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसे घेर लिया और आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन असद ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कौन था फाती असद?
हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर का रहने वाला असद तीन राज्यों— जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तर प्रदेश में आतंक फैलाए हुए था।
उस पर 36 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे, जिनमें लूट, डकैती और हत्या शामिल थीं।
वह अंतर्राज्यीय “छैमार गैंग” का सरगना था और मथुरा में किसी बड़ी वारदात की फिराक में था।
पुलिस ने असद के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंपने की बात कही है।