मेष (Aries) – एनर्जी से भरपूर दिन! मेहनत रंग लाएगी, परिवार संग अच्छा वक्त बीतेगा। बस सेहत पर ध्यान दें।
वृषभ (Taurus) – नए मौके और धन लाभ के योग! लेकिन खर्चों को कंट्रोल करें और परिवार में बहस से बचें।
मिथुन (Gemini) – बिजी डे! काम में चैलेंज आएंगे, लेकिन होशियारी से हल हो जाएंगे। ट्रैवल के भी चांस हैं।
कर्क (Cancer) – भावनात्मक रूप से स्ट्रॉन्ग रहेंगे। इन्वेस्टमेंट के लिए सही समय है। सेहत का खास ख्याल रखें।
सिंह (Leo) – कॉन्फिडेंस हाई रहेगा! नई जिम्मेदारी मिल सकती है, तारीफ भी होगी। फैमिली टाइम एन्जॉय करें।
कन्या (Virgo) – जॉब और बिजनेस में सक्सेस! कोई गुड न्यूज़ मिल सकती है, लेकिन हेल्थ का ध्यान रखें।
तुला (Libra) – दिन मिक्स रहेगा! पैसे को लेकर अलर्ट रहें और फैमिली डिस्कशन में समझदारी दिखाएं।
वृश्चिक (Scorpio) – नए लोगों से मुलाकात फायदेमंद होगी। करियर में ग्रोथ के मौके हैं, लेकिन मेंटल स्ट्रेस से बचें।
धनु (Sagittarius) – पैसा आएगा, खुशियां भी! रिश्तों में मिठास रहेगी, लेकिन बड़े फैसले सोच-समझकर लें।
मकर (Capricorn) – काम में तारीफ मिलेगी, बिजनेस में प्रॉफिट होगा। लेकिन ड्राइविंग करते वक्त सतर्क रहें।
कुंभ (Aquarius) – बिजनेस में सक्सेस मिलेगी। फैमिली लाइफ बढ़िया रहेगी, पर बेकार की बहस से बचें।
मीन (Pisces) – शुभ दिन! पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है, करियर में तरक्की के योग हैं।
आज का दिन आपके लिए मंगलमय हो!