Ramanand Sagar’s Ramayana Total Collection: साल 1987 से लेकर अभी तक टीवी का सबसे लोकप्रिय शो रामायण सबका फेवरेट बना हुआ है. कोविड के दौरान इस शो के रिपीट टेलीकास्ट ने तो टीआरपी के सारे रिकॉर्ड्स ही तोड़ दिए थे.
यूं तो रामायण पर आधारित अब तक कई नए टीवी शोज बन चुके हैं. किंतु जो बात रामानंद सागर की रामायण में थी वो और किसी में नहीं थी.
लेकिन क्या आपको पता है इस शो को बनाने में आखिर रामानंद सागर ने कितना खर्च किया था? (How much did Ramanand Sagar spend in making Ramayana?)
शो का प्रत्येक एपिसोड कितनी लागत से बनाया गया है?(At what cost is each episode of the Ramayana show made?)
वहीं रामायण की टोटल कमाई कितने रुपए की हुई थी?( Ramanand Sagar’s Ramayana Total Collection) आइए जानते हैं…
‘रामायण’के एक एपिसोड में हुए इतने खर्चे
रामानंद सागर ने इस शो को बड़े ही मेहनत और लगन से बनाया था. ऐसे में उनके इसी मेहनत का परिणाम था कि,दर्शकों ने रामायण को अपने दिल में जगह दी,रामायण शो अपने हर एक किरदार से भगवान के सुंदर जीवन की छवि उकेरने में सफल रहा है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय अपने शो के एक एपिसोड के लिए रामानंद सागर लाखों रुपए खर्च करते थे. हालांकि इतना पैसे लगाने के बाद भी उन्हें फायदा ही होता था.
रामायण की इतनी हुई टोटल कमाई (Ramayana Total Collection)
बताया जाता है कि इस शो में एक एपिसोड के लिए करीब 9 लाख रुपए खर्च किए जाते थे. वहीं एक एपिसोड से इनकी कमाई 40 लाख रुपए तक हो जाती थी.
रामायण में कुल 78 एपिसोड्स थे,मतलब इसे बनाने का खर्च करीब 7 करोड़ रुपए आया. वहीं शो के सुपरहिट होने से मेकर्स ने भी 31 करोड़ 4 लाख रुपए की तगड़ी कमाई की थी.
शो को दर्शक से जितना ज्यादा प्यार मिला उतना ही, शो से जुड़ा हर एक किरदार टीवी स्क्रीन पर हमेशा के लिए अमर हो चुका हैं.
दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल की जोड़ी थी हिट(Dipika chikhlia and Arun govil)
भगवान राम और माता सीता के रूप में अरुण गोविल व दीपिका चिखलिया ने लोगो का दिल ही जीत लिया था.
आलम ये था कि जब इनसे फैंस की भेंट होती, तो वे सभी पहले इनके पांव छूने लग जाते थे.