छत्तीसगढ़ की ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या करने वाले आरोपी ने, फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, मुंबई पुलिस थाने में वह मृत मिला। खबर के सामने आते ही हड़कंप मच गया है।और इसकी जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ की 24 साल की युवती रूपल ओगरे मुंबई में अंधेरी के मरोल इलाके स्थित एक किराए के फ्लैट में रहती थी। जहां एक युवक सफाई करने आता था। उस सफाई कर्मी का नाम विक्रम अठवाल था। बीते रविवार उसी सफाई कर्मी ने रूपल की हत्या कर दी थी।
रूपल छत्तीसगढ़ रायपुर की निवासी थी और वह एक प्राइवेट एयरलाइन में ट्रेनिंग के सिलसिले में, इसी साल अप्रैल में मुंबई गई थी। वो एक किराए के फ्लैट में रह रही थी। वहीं पर ये वारदात हो गई ।
पुलिस की कड़ी छानबीन और CCTV के मदद से आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने भी 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में आराोपी को रखने कहा था।
पुलिस ने जांच में एक चाकू भी बरामद किया। खबर है कि रूपल और सफाई कर्मी अठवाल में किसी न किसी बात की वजह से विवाद होता रहता था। इसी नाराजगी और गुस्से में आकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।
छत्तीसगढ राज्य की राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्रनगर की निवासी चंद्रिका ओगरे एक रिटायर्ड सिविल इंजीनियर हैं। उनके एक बेटा और 3 बेटियां हैं।
उसी में सबसे छोटी बेटी रूपल ओगरे एयर होस्टेस की ट्रेनिंग हेतु पिछले दिनों ही मुंबई गई थी, जिसकी मुंबई में गला रेतकर हत्या कर दी गई। रूपल की प्रारंभिक शिक्षा रायपुर से ही पूरी हुई। रायपुर के केपीएस स्कूल में 12 वीं कक्षा तक उसने पढ़ाई की। फिर हायर एजुकेशन चंडीगढ़ से की।