भारत के लिए फिर Shahid afridi ने उगला जहर,कहा - India में वर्ल्ड कप खेलने जाओ, BCCI को लगाओ तमाचा
   
 
Mkyadu
2 Min Read

Shahid Afridi on Cricket World Cup

Shahid Afridi on Cricket World Cup: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाह‍िद आफरीदी (Shahid afridi ) ने फिर से अपने बयान के जरिए भारत के लिए जहर उगला है. Afridi ने भारत में होने वाले वनडे कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर एक तीखा बयान दे दिया है.

उन्होंने कहा BCCI को तगड़ा जवाब तभी मिलेगा जब पाकिस्तानी टीम इंडिया में वनडे वर्ल्ड कप खेलने जायेगी इसी के जरिए BCCI को करारा तमाचा भी लगेगा, बतादें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में अक्टूबर-नवम्बर के दौरान होना है.

Whatsapp Channel

CricketPakistan.com के जरिए ये खबर सामने आई है की. शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तानी मैनेजमेंट से कहा है की वे अपने प्लेयर्स को टूर्नामेंट खेलने भारत भेजें. 

अफरीदी ने कहा कि यदि पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हो जाती है, तो सब कुछ सकारात्मक तरह से सॉल्व हो जाएगा. 

आफरीदी ने पाकिस्तानी मैनेजमेंट के लिए कहा की वे अपनी टीम को मैच खेलने India भेजें,जब वो ट्रॉफी लेके आयेंगे,तो  पूरा देश उनके पीछे खड़ा होगा, यह हमारी सबसे बड़ी जीत और बीसीसीआई के लिए तमाचा होगा.

भारत ने किया था एश‍िया कप खेलने पाकिस्तान जाने से मना

दरअसल, भारत ने पहले ही ये बात साफ तौर पर कह दिया था कि, भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले एश‍िया कप टूर्नामेंट में खेलने नही जाएगी.

इसके बाद से ही पाकिस्तानी क्रिकेट मैनेजमेंट कमिटी बिफर पड़ी है,और कई अजीबो गरीब बयान देकर अपना भड़ास निकाल रही है,पाकिस्तानी क्रिकेट मैनेजमेंट का कहना है कि वह भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी टीम को भारत नहीं भेजेगा.

Recent posts