अपने जवान बेटे Asad के एनकाउंटर से दुखी Atiq Ahmed बुरी तरह से टूट चुके हैं,और इसका जिम्मेदार खुद को समझ रहे है, encounter की खबर के बाद योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लग रहे है.
कुख्यात आरोपी अतीक अहमद का बेटा असद, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा जा चुका है, वह उमेश पाल हत्याकांड मामले पर फरार था.
Whatsapp Channel |
गुरुवार दोपहर एसटीएफ की टीम को असद के झांसी से होकर जाने की जानकारी मिली थी.
जिसके बाद एसटीएफ ने उसको पारीक्षा पावर के पास घेरा। दोनो के बीच मुठभेड़ हुई इसी में असद मारा गया, साथ ही उसका एक साथी गुलाम का इसी दौरान encounter हुआ, खबर के मुताबिक उनके पास से विदेशी बंदूकें बरामद की गई हैं।
माफिया अतीक अहमद को जब अपने बेटे असद के एनकाउंटर की सूचना मिली तो वह कोर्ट रूम में ही फफक्कर रोने लगा।इसी दौरान कोर्ट में ही सीएम योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगने लगे.