Chhattisgarh सूरजपुर जिले से एक हैरत भरी जानकारी समाने आई, जहां एक शख्स ने बलि दिए गए बकरे का मांस खाकर अपनी जान गंवा दी,आइए जानते हैं…
ये खबर सूरजपुर से लगे ग्राम पर्री का बताया गया है. जहां 50 वर्षीय बागर साय जो की रामानुजनगर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी है, रविवार के दिन वह अपने कुछ दोस्तो के साथ खोपा धाम पहुंचा था. दरअसल,शख्स की कुछ मन्नत थी जिसके पूरे होने पर वह बकरे की बलि देने खोपा धाम गया था.
Whatsapp Channel |
बकरे की आंख बन गई मुसीबत(Goat’s eye killed man)
पहले तो शख्स ने कुछ पूजा पाठ किया और फिर बकरे की बलि दी. सभी ने मिलकर बकरे का मांस भी पकाया और उसे बड़े चाव से खाने लगे. तभी बागर बकरे की आंख खाने लगा,लेकिन यही उसके लिए मुसीबत बन गई. और बकरे की आंख उसके गले में जा फंसा. उसको सांस लेने में परेशानी होने लगी और वह तड़पने लगा.
परिवार में छाया शोक(Goat’s eye killed man)
तुरंत ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां इलाज के वक्त उसकी मौत हो गई, मृतक के परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो वे भी तुरंत अस्पताल पहुंच गए, अब उसके परिवार में शोक पसर गया है.