नए साल के जश्न के दौरान से ही विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के बीच नजदीकियां की खबरे सामने आने लगी थी। एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसने दोनों किस करते नजर आए थे । बाद मे उन्हें और भी कई जगहों पर साथ में स्पॉट किया गया.
इसी बीच अब दोनो ने इन खबरों को और भी हवा दे दी है,जब वे डिनर के लिए साथ निकले, हालांकि डेटिंग की खबरों पर दोनो ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन जिस तरह वे कैमरे में पकड़े जा रहें,इसे देखकर लगता है की ,दो दिल मिल रहें हैं मगर चुपके चुपके.
Whatsapp Channel |
सोमवार को डिनर के बाद Tamannaah Bhatia और Tamanna Bhatia साथ नजर आए, दोनो एक ही कार में सवार थे, कैमरे से वे थोड़े छिपते दिखे। उनके फैंस उन्हें साथ देखकर बड़े खुश हुए और अब वे चाहते है कि उनके फेवरेट स्टार्स अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दे.
डेटिंग को बताया अफवाह(Vijay Verma tamanna bhatia)
एक्ट्रेस Tamanna Bhatia को उनके डेटिंग के अफवाह के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा था कि दोनो ने साथ में बस एक फिल्म की है इस तरह की अफवाहें होती रहती हैं। और आगे कहा कि इस बारे में मैं सफाई देना जरुरी नहीं समझती.
वही कुछ फैंस ने ली चुटकी (Vijay Verma tamanna bhatia)
विजय और तमन्ना के डेटिंग के अफवाहों के बीच सभी फैंस ने दोनो स्टार्स की चुटकी ले ली है.
एक शख्स ने कमेंट में लिखा, ” क्या तमन्ना ने नया ड्राइवर रख लिया है ।” तो दूसरे ने कहा, ” लड़कियां जब ज्यादा घमंड करती हैं ना, तब उनको ऐसे ही लोग मिलते हैं।”
Recent posts
Sign in to your account