भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जहां टीम इंडिया को 30 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार ने न केवल सीरीज का समीकरण बिगाड़ा बल्कि WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला।
भारत की बल्लेबाज़ी दूसरी पारी में ढही
मैच की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और पहली पारी में 159 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 189 रन बनाए और 30 रनों की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में प्रोटियाज़ टीम 153 रन पर ऑलआउट हुई और भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा।
लेकिन भारत की दूसरी पारी बेहद खराब रही और टीम 93/9 तक ही पहुंच सकी। खराब बल्लेबाज़ी के चलते भारत का मैच हाथ से निकल गया।
WTC पॉइंट्स टेबल में भारत का नुकसान
हार के बाद भारत का WTC में अंक प्रतिशत गिरकर 54.17% रह गया है।
पहले वह तीसरे स्थान पर था, लेकिन कोलकाता टेस्ट हारने के बाद सीधे चौथे नंबर पर पहुंच गया।
भारत इस चक्र में अब तक 8 मैच खेल चुका है—
4 जीत
3 हार
1 ड्रॉ
कम अंक प्रतिशत के कारण भारत की फाइनल रेस अब और कठिन हो गई है।
दक्षिण अफ्रीका को बड़ा फायदा
कोलकाता टेस्ट जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने शानदार छलांग लगाई।
वे चौथे से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
अब तक उनके WTC आंकड़े:
3 मैच
2 जीत
1 हार
अंक प्रतिशत: 66.67%
इस जीत के चलते प्रोटियाज़ ने टॉप टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर; पाकिस्तान को भी झटका
ऑस्ट्रेलिया 100% अंकों के साथ WTC में पहले स्थान पर बना हुआ है।
श्रीलंका 66.67% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
पाकिस्तान भारत की हार से हुए टेबल फेरबदल में चौथे से पांचवें स्थान पर फिसल गया (50% अंक)।
इंग्लैंड 43.33% के साथ छठे स्थान पर है।
नीचे की पोजिशन में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज हैं।
न्यूजीलैंड ने अभी तक इस चक्र का एक भी मैच नहीं खेला है और आखिरी स्थान पर है।
भारत के लिए अब अगला टेस्ट ‘करो या मरो’
कोलकाता टेस्ट की हार भारत के लिए बड़ा झटका साबित हुई है।
बैटिंग फेलियर के कारण मैच हाथ से निकल गया और WTC में भी नुकसान हुआ।
अब दूसरा टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम है।
अगर टीम ये मुकाबला जीत लेती है, तभी वह सीरीज में वापसी और WTC में अपनी स्थिति मजबूत कर पाएगी।
