WTC का फाइनल हारने के बाद से ही, इंडिया टीम को कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ रहा है,कुछ ने इंडिया टीम की तैयारी में कमी बताया तो कुछ ने क्रिकेटर की गलती.
इसी बीच मैच हारने के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच को लेकर अपना बयान दिया तो, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बातों ही बातों में रोहित के बयानों की खिंचाई कर दी.
रोहित ने कहा था कि Final मुकाबला भी एक की जगह 3 मैचों की सीरीज की तरह होनी चाहिए,इसी पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने चुटकी लेते हुए बयान दिया है.
कमिंस ने कहा अब उनकी टीम विनर घोषित हो चुकी है, उन्हें अब इन सबसे कुछ फर्क नहीं पड़ता की, भले ही 50 मैचों की सीरीज ही क्यों न हो जाए. WTC के फाइनल में भारत ने 209 रन से ये ट्रॉफी गवां दी थी.
WTC Final हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि विजेता का निर्णय सिर्फ एक के बजाय तीन मैचों की सीरीज यानी बेस्ट ऑफ थ्री से होनी चाहिए.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि WTC फाइनल मुकाबला, इंग्लैंड के अलावा बाकी के किसी और भी कोने में आयोजित किए जाए.
रोहित के बयान पर क्या बोले पैट कमिंस?(What did Pat Cummins say on Rohit’s statement?)
कंगारू कप्तान ने रोहित के बयान पर कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है.हमने WTC Final जीत लिया है,मुझे ऐसा लगता है कि भले ही आपके पास 50 मैचों सीरीज क्यों ना हो, लेकिन ओलंपिक में आपको गोल्ड मेडल जीतने के लिए सिर्फ एक ही मौका मिल पाता है.