कोलंबो। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भले ही रोमांचक हो, लेकिन सुर्खियां बटोरीं दोनों कप्तानों के ‘नो हैंडशेक’ रवैये ने।
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना आमने-सामने तो आईं, लेकिन हरमनप्रीत ने उनसे हाथ नहीं मिलाया।
उन्होंने सिर्फ मैच रिप्रेजेंटर से बात की और सीधे मैदान की ओर चली गईं। यह पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव
इस घटना की पृष्ठभूमि को समझें तो, 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।
उस हमले में 26 लोगों की जान गई थी।
इसके बाद से भारतीय टीमें पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज कर रही हैं।
एशिया कप 2025 के दौरान भी यही देखा गया था — भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीनों मैचों में हाथ मिलाने से इनकार किया था।
यहां तक कि फाइनल जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया था।
गौरतलब है कि मोहसिन नकवी न केवल एसीसी प्रमुख हैं, बल्कि पीसीबी और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, और कई मौकों पर उन्होंने भारत विरोधी बयान दिए हैं।
लगातार चौथे रविवार भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
यह चौथा रविवार है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने हैं।
इससे पहले 14, 21 और 28 सितंबर को पुरुष एशिया कप 2025 के टी20 मुकाबले खेले गए थे — और तीनों में भारत विजेता रहा।
अब महिला टीम भी उसी सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उतरी है।
दोनों टीमों में हुआ 1-1 बदलाव
इस मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है।
भारत की ओर से अमनजोत कौर की जगह रेणुका ठाकुर को शामिल किया गया है।
वहीं पाकिस्तान ने उमाइमा सोहेल की जगह सदफ शमास को मौका दिया है।
भारत-पाकिस्तान महिला वनडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अजेय रिकॉर्ड रहा है।
अब तक दोनों टीमों के बीच 11 वनडे मुकाबले हुए हैं, और हर बार भारत ने जीत दर्ज की है।
वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आई हैं, और हर बार भारतीय टीम ही विजेता रही है।
भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग XI:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी, प्रतिका रावल।
पाकिस्तान की प्लेइंग XI:
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली, सिद्रा अमीन, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, रमीन शमीम, नाशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल, सदफ शमास।
