IAS Kriti Raj Firozabad hospital: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार आ रही गड़बड़ी की शिकायत के बाद बीते मंगलवार को एसडीएम व IAS अधिकारी कृति राज घूंघट ओढ़कर किसी साधारण महिला की तरह सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गई…
साथ ही आम लोगो की तरह कतार में खड़े होकर उन्होंने पर्ची भी कटवाई, बल्कि आम मरीजों की भांति ही वह डॉक्टर से परामर्श लेने लाइन में लग गईं। लेकिन इस बीच उनको डॉक्टर का व्यवहार सही नही लगा,जिसके बाद उन्होंने अपनी असल पहचान बताते हुए चिकित्सक को तगड़ी फटकार लगाते हुए सख्त हिदातय दे दी।
शिकायत मिली थी की, डॉक्टर का व्यवहार सही नही था
IAS Kriti Raj ने बताया कि दीदा माई स्वास्थ्य केंद्र के बारे में मुझे कुछ शिकयत मिली थी। साथ ही बताया गया की इंजेक्शन कक्ष में सुबह 10 बजे के बाद कोई मौजूद ही नहीं था। बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ कुत्ते के काटने के बाद इंजेक्शन लगवाने व इलाज के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां इलाज के लिए कोई था ही नहीं।
सच्चाई जानने मैं वहां अनजान की तरह घूंघट में पहुंची थी। डॉक्टर का बर्ताव सही नहीं लगा। दवाओं का बहुत सा स्टाक खत्म हो चुका था। साफ-सफाई भी काफी लचर थी। हमने उन्हें इसके बारे में समझाइश दी है। व्यवस्था यदि नही सुधारी गई तो कार्रवाई होगी
IAS Kriti Raj कौन हैं ?
झांसी जिले की रहने वाली Kriti Raj एक IAS officer हैं। उन्होंने झांसी में ही अपनी प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई की। साल 2000 के UPSC परीक्षा में 106वीं रैंक प्राप्त कर कृति राज IAS बनी थी ।
उनके कार्य करने का तरीका थोड़ा अलग है साथ ही वह अपने अलग अंदाज के लिए भी फेमस है, सोशल मीडिया में भी उनकी तगड़ी फैंस फालोइंग है।