एक्ट्रेस Rashmika Mandanna को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई, बताया जा रहा है कि उनकी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है,जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की घटना की जानकारी दी…
अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर रश्मिका मंदाना ने ये तस्वीर साझा की है। जो की अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसी के चलते अब रश्मिका के फैंस थोड़े चिंतित हैं। बतादें की इस दौरान एक्ट्रेस श्रद्धा दास के साथ Rashmika Mandanna यात्रा कर रही थीं। रश्मिका ने श्रद्धा के साथ वाली एक सेल्फी भी साझा की है।
तस्वीर साझा कर अभिनेत्री ने लिखा है, सिर्फ आपकी जानकारी हेतु, आज हम मौत से बच गए।’ रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मिका जिस फ्लाइट से सफर कर रही थीं, वो फ्लाइट मुंबई से हैदराबाद की ओर जा रही थी। लेकिन उसमे कुछ तकनीकी समस्या आ गई जिसके चलते 30 मिनट बाद फिर से उसे मुंबई लाया गया। इस घटना से किसी भी प्रकार से किसी को कोई चोट या नुकसान नहीं हुआ है।

रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो हालही में वह Ranbir Kapoor के साथ संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म Animal में नजर आई थी।
