Bigg Boss 17 का विनर फाइनली मिल चुकी है, Munawar Faruqui ने शो की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की,आइए जानते हैं bigg Boss finale में क्या कुछ रहा खास…
Bigg Boss 17 फिनाले में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी शामिल हुए.जिनमे एक्टर सुनील शेट्टी, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, आर माधवन, कॉमेडियन कृष्णा, सना कॉमेडियन भारती, रईस खान, अरबाज खान और सोहेल खान आदि सितारे मौजूद रहे.
फिनाले के लिए 5 कंटेस्टेंट्स बचे हुए थे. जिनमें से एक एककर सभी बाहर होते गए. bigg boss 17 में अंकिता लोखंडे ने खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन फिनाले के दौरान उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
Bigg Boss 17 जितने पर Munawar Faruqui को क्या मिला ?
शो में किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहने वाले Munawar FaruquiBigg Boss 17 के विजेता रहे.Bigg Boss-17 finale लगभग 6 घंटे तक चला. मुनव्वर को बिग बॉस की चमकती ट्रॉफी, 50 लाख रुपये साथ ही एक शानदारी गाड़ी इनाम के रूप में मिली।
टीआरपी में टॉप पर रहने वाला शो 16 अक्टूबर को शुरू हुआ था. जिसके बाद से ही इस शो ने धूम मचा दिया।शो के कंटेस्टेंट्स भी खूब लाइमलाइट में बने रहे.
शो में चौथे पायदान पर रहने वाली एक्ट्रेस Ankita Lokhande अपने पति विक्की जैन के साथ शो में शामिल हुई थीं. लेकिन फिनाले से पहले ही Vicky Jain बाहर हो गए. Ankita Lokhande शो के फिनाले तक टिकी रहीं. इसके बाद रविवार को हुए bigg Boss 17 finale में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.