Lal Krishna Advani को भारत का सबसे बड़ा सम्मान Bharat Ratna से सम्मानित किया जाने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने खुद ये जानकारी दी है.इसी बीच अब आडवाणी जी का भी इसपर बयान आया है…
PM Modi ने खुद इसकी घोषणा कर जानकारी दी की कि पूर्व उप प्रधानमंत्री को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाएगा.
Lal Krishna Advani ने जताया आभार
Lal Krishna Advani जी ने बयान जारी कर कहा की, “मैं अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता से ‘Bharat Ratna’ को स्वीकार करता हूं जो की आज मुझे प्रदान किया गया है. एक व्यक्ति के रूप में यह न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि उन सिद्धांतों और आदर्शों के लिए भी सम्मान की बात है जिसकी अपनी पूरी क्षमता से जीवन भर मैंने सेवा करने की कोशिश करी.”
इदं न मम” मेरे आदर्श वाक्य’ रहे है
Lal Krishna Advani जी ने आगे कहा, ” 14 साल की उम्र से मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के तौर पर शामिल हुआ, तभी से मैंने सिर्फ एक ही कामना की है – मुझे जीवन में जो भी कार्य सौंपा गया है, उसमें अपने प्यारे देश की ही समर्पित और निस्वार्थ सेवा की. मेरे जीवन को जिस चीज ने अधिक प्रेरित किया है वह आदर्श वाक्य है “इदं न मम” ─ “यह जीवन मेरा नहीं है. मेरा जीवन मेरे राष्ट्र के लिए है….
Lal Krishna Advani ने दो नेताओं का जताया आभार
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी ने दिग्गज नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काफी वक्त तक साथ काम किया है. Bharat Ratna से सम्मानित होने पर उन्होंने इन दोनों बड़े नेताओं को याद करते हुए धन्यवाद दिया है.
उन्होंने कहा की, ” अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और अन्य लोगों को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिनके साथ अपने सार्वजनिक जीवन में मुझे अपनी पूरी यात्रा के दौरान काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
Lal Krishna Advani ने अपनी पत्नी को किया याद
आडवाणी ने कहा, “मैं अपने परिवार के सभी सदस्य, विशेषरुप से अपनी प्रिय दिवंगत पत्नी कमला के प्रति अपनी गहरी भावनाएं व्यक्त करता हूं. मेरे जीवन में वह शक्ति और स्थिरता का सबसे बड़ा स्रोत रही हैं.”
आडवाणी जी ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM Modi का भी धन्यवाद किया. साथ ही यह प्रार्थना भी की, “हमारा महान देश गौरव और महानता के शिखर पर प्रगति करे.”