हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा मिली सुविधाओं पर उन्हें खूब फटकार लगाई है . हार्दिक ने कहा की उन्हें किसी भी तरह की कोई लग्जरी सुविधा नहीं चाहिए।
Hardik Pandya angry on West Indies: भारतीय टीम टेस्ट के साथ वनडे सीरीज भी वेस्टइंडीज से जीत चुका है. अब 3 अगस्त से 13 अगस्त के दोनो के बीच t20 मुकाबला होने वाला है।
मैच खेलने वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया का वहां जिस तरह से ट्रीटमेंट हुआ है, उस पर अब टीम इंडिया की वनडे कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या का गुस्सा छलका है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा दिए जा रहे बुनियादी सुविधाओं पर हार्दिक ने अफसोस जताते हुए, कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए ” अब समय आ चुका है” कि वह इस विषय पर ध्यान दे और उसका उचित समाधान करे.
दरअसल, वेस्ट इंडीज दौरे पर भारतीय टीम को फ्लाइट में देरी की परेशानी से जूझना पड़ा था. फ्लाइट रात की थी, इंडिया टीम के खिलाड़ियों को त्रिनिदाद से बारबाडोस फ्लाइट में देरी हो गई थी.
मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि, “ब्रायन लारा स्टेडियम अच्छे मैदानों में से एक था जहां हम खेल चुके है. हम जब अगली बार वेस्टइंडीज आएंगे तो चीजे अच्छी हो सकती. यात्रा के साथ मैनेजमेंट भी…पिछले साल भी कुछ दिक्कतें झेलनी पड़ी थी।
पंड्या ने आगे कहा वेस्टइंडीज क्रिकेट को यह सुनिश्चित करने का समय है कि कोई टीम जब यात्रा करे. किसी तरह की लग्जरी की मांग हम नहीं कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसी बुनियादी जरूरतें होती है जिनका ध्यान रखना पड़ता है। वास्तव में यहां खेलने में मजा आया और बेहद अच्छा क्रिकेट खेलने का अवसर मिला.”