रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 18 साल बाद पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का जश्न खुशी की बजाय गम में बदल गया था। 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ढाई लाख से ज्यादा फैंस के जुटने से भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए।
करीब तीन महीने बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस घटना पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा –
“ये हमारी टीम के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था, लेकिन वह एक दुखद दिन बन गया। कोई भी शख्स ऐसा दिन नहीं देखना चाहेगा। मैं उन परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और उन फैंस के साथ हूं जो घायल हुए। आपकी क्षति अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर सावधानी, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।”
जांच में सामने आई बड़ी लापरवाही
आधिकारिक जांच रिपोर्ट में सामने आया कि –
स्टेडियम में अत्यधिक भीड़ सोशल मीडिया निमंत्रणों की वजह से उमड़ी।
पुलिस बल कम था, जिससे हालात संभालना मुश्किल हो गया।
रिपोर्ट में RCB को भी जिम्मेदार ठहराया गया कि उन्होंने बड़ी संख्या में फैंस को आमंत्रित किया।
मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख का मुआवजा
इस घटना के बाद RCB ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया।
साथ ही ‘RCB Cares’ फाउंडेशन की शुरुआत की गई, जो स्टेडियम अधिकारियों और खेल संस्थाओं के साथ मिलकर बेहतर भीड़ प्रबंधन प्रोटोकॉल पर काम करेगा।
