पिछले काफी समय से कहा जा रहा था की सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. इस खबर को अब दोनो ने ही सच साबित कर दिया है.
पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और किंग कोहली के बीच विवाद और भी तेज हो गई है. शनिवार को हुए RCB vs DC के मैच के बाद गांगुली ने विराट से हाथ नहीं मिलाया था.इससे सभी को पता चल गया है कि, सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच जंग जारी है.
इतना ही नहीं कोहली ने अपने इंस्टा अकाउंट से सौरव गांगुली को अनफॉलो तक कर दिया है. इसके जवाब में सौरव गांगुली ने विराट कोहली को भी, अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है.
दोनो में ऐसे हुई थी तकरार (virat Sourav Ganguly)
दरअसल, दोनो ही दिग्गज खिलाड़ियों के बीच ये विवाद,साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही शुरू हुई थी.विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआत से ही t20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का बयान दिया था.
उस दौरान BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली थे, जिन्होंने विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि वो Virat को, कप्तानी छोड़ते नहीं देखना चाहते थे. साथ ही उन्होंने विराट से कप्तानी संभाले रखने की अपील करने का दावा भी किया था.
लेकिन इसके कुछ ही अंतराल के बाद विराट कोहली को वनडे कप्तानी से भी हटा दिया गया. जिससे विराट कोहली खफा हो गए.
विराट ने सौरव गांगुली के दिए बयान पर जमकर हमला बोला और कहा था कि उनको कभी भी कप्तानी पर बने रहने की बात नहीं कही गई, जनवरी 2022 में Virat ने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी को भी बाय बोल दिया.