Viral video: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सैकड़ों वीडियो के बीच एक बुजुर्ग शख्स के एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वीडियो में नजर आ रहे दादा जी ऐसा डांस करते हैं की सभी हैरत में पड़ गए..
Viral video में नजर आ रहा है कि पारंपरिक धोती-कुर्ता पहने और बीड़ी सुलगाए एक शख्स बड़े जोश से डीजे फ्लोर पर डांस करता है,जिसे देख आस पास के लोग खासतौर पर पीछे खड़ी कुछ महिलाएं, काफी खुश हो जाती हैं, कुछ तो तालियां भी बजाने लगती हैं.कुल मिलाकर ताऊ के डांस से माहौल हंसी और खुशी भरा हो जाता है।
दादा जी के मुर्गा डांस पर लोगो का रिएक्शन
एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, “मोटर चालू करके चाचा जी को छोड़ दिया होगा”, जबकि एक अन्य ने लिखा, ऐसा डांस यदि शख्स ने स्कूल में किया होता तो फिर क्या होता.
तीसरे ने इसपर लिखा- धांसू डांस दादाजी. चौथे ने कहा- दादाजी तो डांसर निकले भाई.