Viral video: सोशल मीडिया पर एक कपल के फोटोशूट के दौरान का वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसे देख लोग गुस्से से तमतमा गए हैं। कपल की हरकते देख कैमरामैन भी शर्मा गया है…
शादी का सीजन शुरू हो चुका है,अब हर तरफ सेहनाई या बजे गाजे की धूम होगी,ऐसे में कपल भी अपनी शादी को खुशनुमा और यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास में लगे रहते हैं।
इसके लिए ही वे अपनी शादी में अलग-अलग तरह के प्रोग्राम का आयोजन करते हैं। इससे घर का हर सदस्य खुशी खुशी पास रहकर मौज करते हैं,इन खुशी के क्षणों को ही कैमरे में कैद करने के लिए कैमरामैन को बुलाया जाता है।
Whatsapp Channel |
लेकिन कई बार कपल कुछ इस तरह की हरकत कर बैठते हैं की कैमरामैन भी शर्मा जाए, ऐसा ही एक viral video में देखने को मिल रहा है।
News4u36.in से जुड़ने के लिए WhatsApp Channel join करें।
Viral video में क्या दिखा?
वीडियो में नजर आ रहा है की एक कपल अपनी फोटो शूटिंग के बीच KISS करने लग जाता है। ये नजारा देख कैमरामैन भी शर्मा जाता है और अपना मुंह मोड़ लेता है।और फिर वहां से चला जाता है।
वीडियो देखने के बाद लोगो के तरह तरह के कमेंट्स भी सामने आ रहे हैं,जिसमे सभी का एक ही सवाल हैं कि क्या इन्हे शर्म नहीं आती है?
Cameraman be like:
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) December 10, 2023
Pehle Blue film shoot kar leta hoon
😂😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/92DMYjXo9N