Viral video: सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमें वो खचाखच ट्रैफिक में फंसी गाड़ियों के बीच अपनी ही मस्ती से डांस करता नजर आ रहा है.
किसी जरूरी काम से कहीं जाना हो या ऑफिस पहुंचना हो,यदि आप ट्रैफिक में फंसकर रह जाए , तो गुस्सा आना स्वाभाविक हैं. इस दौरान और कुछ समझ नहीं आता और लोग बस अपने गाड़ी का हॉर्न बजाए ही जाते हैं.
वहीं ऐसे भी कुछ लोग होते हैं, जो की ट्रैफिक की इस किचकिच के बीच हॉर्न की आवाज पर भी मजे से एन्जॉय करते हैं. कुछ इसी तरह का एक शख्स का वीडियो इन दिनों चर्चा में है,जिसमे ट्रैफिक के झमेले के बीच भी वह शख्स मस्ती से झूम रहा है।
Viral video में नजर आ रहा है की ट्रैफिक में बहुत सारी गाड़ियां फंसी हुई है. पीछे की खड़ी गाड़ियां जोर-जोर से होर्न बजाए जा रही हैं. इस दौरान सामने वाली कार से एक शख्स गुस्से में तमतमाते हुए निकलता है और वह अपने हाथों को हिलाते हुए हॉर्न बजाने वालों पर गुस्सा जाहिर करता है।लेकिन अचानक से इसी गुस्से के बीच वह डांस करने लगता है. गाड़ियों की होर्न की आवाज पर ही ताल से ताल मिलाने लग जाता है, मस्ती भरा डांस का ये वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रहा है।
यहां देखें Viral video
वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘ये तो बहुत ही फनी आदमी है, मजा ही आ गया.’
तो दूसरे ने लिखा, ‘एक अच्छी प्रतिभा से किसी भी बुरी से बुरी परिस्थिति से निकाला जा सकता है.’
तो एक अन्य ने लिखा, ‘ ऐसे ही हॉर्न मैं भी बजाना चाहता हूं, लेकिन हमारी कार का तो हॉर्न कभी बजता है और कभी नहीं.’
