Vada Pav Girl Arrested: दिल्ली की सड़कों में महाराष्ट्र का सबसे फेवरेट डिश ‘वड़ा पाव’ बेचने वाली चंद्रिका दीक्षित को पुलिस की ओर से गिरफ्तार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।
वहीं, इस बीच अब शनिवार को दिल्ली पुलिस ने वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि आखिर सच्चाई क्या है…
अधिकारियों के अनुसार, ‘वड़ा पाव’ गर्ल के नाम से पहचानी जानी वाली चंद्रिका दीक्षित दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में अपना फूड स्टॉल चलाती हैं। हालही में कुछ दिन पहले ही, उनके द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें उनके और कुछ स्थानीय लोगों के बीच उस दौरान बहस बाजी हो रही थी, जब अपने स्टॉल के पास वह लोगों को वड़ा पाव परोस रही थी। अधिकारियों ने बताया कि इस वजह से उसके स्टॉल के आस पास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे उस इलाके में यातायात भारी प्रभावित हुई।
कुछ समय के लिए हुई थी Vada Pav Girl की गिरफ्तारी
स्थानीय नागरिकों के द्वारा पुलिस को इलाके में ट्रैफिक जाम को लेकर शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और दीक्षित को अपने साथ थाने ले गई। कुछ समय के लिए ही vada Pav Girl को हिरासत में लिया गया था। उनपर कोई मामला दर्ज नही हुआ है और उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी।