UKPSC SI PET Exam Date: नई दिल्ली: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड में पुलिस उपनिरीक्षक (SI) पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग ने एग्जाम डेट की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर अधिसूचना के माध्यम से की है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे इस पीईटी में शामिल हो सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार, शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 2 सितंबर 2024 को पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा।
23 अगस्त को एडमिट कार्ड होंगे जारी
UKPSC SI PET Exam Date: इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 23 अगस्त 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in पर जारी किए जाएंगे, जहां से आप अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाक द्वारा अलग से नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र पर जाते समय वे अपने प्रवेश पत्र और एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से 20 फरवरी 2024 तक पूरी की गई थी। इसके बाद 16 से 22 मार्च 2024 तक आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोला गया था। इस भर्ती के माध्यम से उप निरीक्षक (पीएससी/आईआरबी) और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 222 रिक्त पदों पर नियुक्तियां ली जाएंगी। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।