कल होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनाव नतीजों को लेकर बीजेपी की सफलता का दावा किया है। उनका कहना है कि जैसे लोकसभा, विधानसभा और उपचुनाव में बीजेपी को सफलता मिली, वैसे ही इस चुनाव में भी पार्टी को जीत मिलेगी। सीएम साय ने बताया कि पिछले 13 महीनों में शहरी क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों से जनता का बीजेपी पर विश्वास बढ़ा है।
कांग्रेस पर हमला, विश्वास का टूटना बताया कारण
सीएम साय ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता पिछले पांच वर्षों तक कांग्रेस द्वारा ठगी गई है, और अब कांग्रेस पर जनता का विश्वास खत्म हो चुका है।
अमर गुफा जांच को मिला अतिरिक्त समय
बलौदाबाजार स्थित अमर गुफा की जांच समिति को अतिरिक्त समय मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कई कारणों से जांच पूरी नहीं हो पाई थी, इसलिए समय बढ़ाया गया है।
कांग्रेस में बदलाव की अटकलों पर सीएम का बयान
कांग्रेस पार्टी में बदलाव को लेकर सीएम साय ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है और वे खुद इसे समझेंगे।
भोजराज नाग के वायरल वीडियो पर सीएम साय का पलटवार
कांकेर सांसद भोजराज नाग का वायरल वीडियो चर्चा में है, जिसमें उन्होंने TI को फटकार लगाई थी। कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर जवानों का मनोबल गिराने का आरोप लगाया। इस पर सीएम साय ने पलटवार करते हुए कहा कि मनोबल घटाने का काम तो कांग्रेस करती है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ उनकी सरकार जवानों का मनोबल बढ़ा रही है, जिसका परिणाम अच्छे तरीके से सामने आ रहा है।
सीएम साय का जशपुर दौरा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर दौरे पर रवाना हुए हैं, जहां वे खड़िया समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलिपैड में उन्होंने मीडिया से बातचीत की और इन सभी मुद्दों पर अपने विचार रखे।