UPPSC Admit Card 2025: लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) और सहायक वन संरक्षक – क्षेत्रीय वन अधिकारी (Prelims) परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें 6.26 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे।
आयोग के अनुसार परीक्षा 75 जिलों के 1435 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस बार कुल 6,26,387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
📌 कैसे डाउनलोड करें UPPSC Admit Card 2025
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए Admit Card Download लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और जेंडर भरें।
सबमिट करने पर आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें।
आयोग ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे और एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैध पहचान पत्र भी साथ लाएं।
