मंगलवार को up board results जारी किया गया। कइयों छात्रों को रिजल्ट्स देखने के बाद ये तो पता चल गया कि वे फेल हैं या पास,लेकिन अमेठी के एक इंटर कॉलेज की छात्रा भावना वर्मा के लिए उसका परिणाम एक पहेली बन के रह गया.
छात्रा 94% जैसे भारी नंबर पाके भी फेल हो गई थी। छात्रा को कुल 384 अंक मिले थे,जबकि उसके प्रैक्टिकल के 180 नंबर के स्थान पर महज उसमे 18 अंक ही जोड़े गए थे। प्रैक्टिकल का नंबर भी यदि अंकसूची में जोड़ा जाता तो भावना का कुल 564 अंक होता।
इतने नंबर लाकर भी फेल हो जाना सबको हैरान करने वाला था, इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक शिव प्रताप छात्रा से मिलने उसके कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य से बच्चों के फेल होने की जानकारी ली है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में हुए प्रयोगात्मक परीक्षा का अंक गलत छप गया था जिससे भावना सहित 6 अन्य छात्रों का रिजल्ट प्रभावित हुआ.
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि लिपिकीय त्रुटि के चलते 7 बच्चों के परिणाम प्रभावित हुए हैं। जल्द ही सचिव को पत्र भेजकर बच्चों के परिणाम में त्रुटि को सुधारा जाएगा। रिजल्ट में हुई इस गड़बड़ी से छात्र बेहद परेशान हुए थे.