टोयोटा ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Toyota Urban Cruiser Taisor का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। अब इसमें नया ब्लूइश ब्लैक एक्सटीरियर शेड और सभी वेरिएंट में मानक तौर पर 6 एयरबैग की सुविधा दी गई है।
E, S, S Plus, G और V – सभी वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग अब स्टैंडर्ड मिलेंगे। चुनिंदा वेरिएंट्स पर मिलने वाला नया ब्लूइश ब्लैक फिनिश गाड़ी को और ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी लुक देता है।
फीचर्स और डिजाइन
अपडेट के बाद भी इसके डिजाइन में बड़े बदलाव नहीं हुए हैं। इसमें पहले की तरह ट्विन DRL के साथ LED हेडलैंप, क्रोम-एक्सेंटेड ट्रेपेजॉइडल ग्रिल, ड्यूल-टोन इंटीरियर, रियर AC वेंट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इसके अलावा, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स (AT), वायरलेस चार्जिंग और स्मार्टवॉच व वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ टोयोटा I-कनेक्ट भी मिलता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Toyota Urban Cruiser Taisor में पहले की तरह दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं:
1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल
ये इंजन 22.79 किमी/लीटर तक का माइलेज देते हैं। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड MT, 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड AT विकल्प मौजूद हैं।
सुरक्षा फीचर्स
सुरक्षा के लिए इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
कीमत
नई Toyota Urban Cruiser Taisor की शुरुआती कीमत ₹7.77 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
