मनोरंजन जगत से अचंभित करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां फेमस कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर लाइव आकार सुसाइड करने जैसी खौफनाक घटना को अंजाम देने की कोशिश की.
Tirthanand Rao Suicide Attempt: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ काम कर चुके दिग्गज कलाकार तीर्थानंद राव ने अपने सोशल मीडिया पर लाइव आत्महत्या करने का प्रयास किया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि वे एक महिला के साथ ‘लिव-इन’ में रहे थे,जिसकी वजह से वे अभी के समय में खराब परिस्थिति से गुजर रहे हैं, तीर्थानंद ने उस महिला पर आरोप लगाए की उसने उनसे पैसे मांगे और इमोशनली ब्लैकमेल भी किया .
तीर्थानंद ने कहा की, “मैं उस महिला के कारण 3-4 लाख रुपये के कर्ज से लदा हुआ हूं. मैं पिछले साल के अक्टूबर से उसे पहचानता हूं. उसने मेरे खिलाफ भायंदर में पुलिस केस भी किया था, लेकिन किस कारण से ये मुझे भी नहीं पता. वह मुझे कॉल कर कहती थी कि वह मेरे से मिलना चाहती है.” इसी दौरान उन्होंने सुसाइड की कोशिश करी.
एक्टर ने अपने प्रोब्लम के बारे में बताते हुए जहर पी लिया था, तीर्थनांद का ये वीडियो देखते ही उसके कुछ दोस्त तुरंत उसके पास पहुंचे, जहां अभिनेता बेहोश पड़े हुए थे, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित कर उसे अस्पताल पहुंचाया.
एक्टर पहले भी कर चुके हैं सुसाइड करने का प्रयास
इससे पहले भी दिग्गज कॉमेडियन तीर्थानंद ने दिसंबर साल 2021 में भी आत्महत्या का प्रयास किया था. 27 दिसंबर, साल 2021 को ये घटना हुई थी.
एक्टर ने कहा की “पिछला दो साल मेरे लिए बड़ी ही कठिनाइयों से भरा रहा है, मेरी आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है और सच में मेरे पास कोई भी बचत नहीं है.”