भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दाम से लोगो को काफी परेशानी होती है, यही वजह है कि अब हर कोई पेट्रोल और डीजल वाहनों को छोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जा रहे है। इलेक्ट्रिक वाहनों की पिछले कुछ समय में भारतीय बाजार में मांग काफी बढ़ गई है, जिसके चलते कई नामी बड़ी कंपनियां भी अपने दमखम के साथ इलेक्ट्रिक वाहन को बाजार में पेश कर रही हैं।
इसी बीच अब Reanult ने भी धूम मचाने के लिए अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार को बाजार में उतारने का फैसला किया है, जिसका नाम Renault 5 है – इस कार को Renault के 1972 बेस्टसेलर मॉडल्स के आधार पर तैयार किया गया है,जिसको 2024 के मध्य तक मार्केट में बिक्री के लिए लाया जा सकता है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं Renault 5 के बारे में –
Renault 5 में होंगे कई आधुनिक फीचर्स (Renault 5 will have many modern features)
बता दें कि renault 5 में ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बहुत से बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, इसमें बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले और कुछ अन्य शामिल होंगे।
renault 5 में बैटरी पावरफुल है और रेंज भी काफी लंबी (The battery in Renault 5 is powerful and the range is also very long)
52 kwh बैटरी क्षमता के साथ renault 5 आएगी, जो की सिंगल चार्ज में ही दमदार तरीके से 400km तक की रेंज प्रदान करेगी। साथ ही इसमें 135 bhp की सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है, जो इस कार को जानदार स्पीड देगी।
कंपनी की ओर से ये दावा किया गया है कि इस कार को बनाने में लगभग 9 घंटे का समय लग जाता है, जो की टेस्ला से भी काफी तेज है।फास्ट चार्जिंग के लिए भी इसमें 130Kw का पावरफुल चार्जर मिलेगा, जो काफी समय में ही कार को फुल चार्ज कर देगा।