मशहूर गायक अदनान सामी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी का ट्वीट। फवाद ने अदनान की भारतीय नागरिकता पर सवाल उठाया, जिस पर गायक ने जमकर पलटवार किया है।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस दुखद घटना पर कई भारतीय कलाकारों ने शोक जताया।
इसी बीच, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने एक पत्रकार के ट्वीट पर कमेंट करते हुए अदनान सामी की नागरिकता पर तंज कसा। फवाद ने लिखा – “अदनान सामी का क्या करेंगे?“
ये बात अदनान को नागवार गुज़री और उन्होंने बिना देर किए करारा जवाब दिया।
अदनान सामी का जोरदार जवाब
अदनान ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा –
“कोई इस अनपढ़ बेवकूफ को बताए कि मेरी जड़ें पेशावर से जुड़ी हैं, लाहौर से नहीं। खुद को सूचना मंत्री कहते हो लेकिन तुम्हें कोई सूचना ही नहीं है!”
गायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा,
“मेरी तो हवा निकल गई, लेकिन तुम अब भी एक गुब्बारा हो। मजे लो।”
पाकिस्तान से आई और भी प्रतिक्रियाएं
एक पाकिस्तानी यूजर ने अदनान का मजाक उड़ाते हुए कहा, “आप पाकिस्तान मत आना। आपको अभी बहुत जानकारी जुटानी है।“
इस पर अदनान ने जवाब दिया, “धमाकेदार जानकारी जल्द ही आपके पास उड़ती हुई आएगी।“
अदनान सामी और भारतीय नागरिकता
अदनान सामी का जन्म इंग्लैंड में पाकिस्तानी माता-पिता के घर हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान में काफी समय बिताया, लेकिन 2001 से भारत में रह रहे हैं।
लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद, दिसंबर 2015 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिली।
अदनान सामी ने ‘लिफ्ट करा दे’, ‘भीगी भीगी रातों में’, ‘कभी तो नजर मिलाओ’ जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं और आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं।
