नई दिल्ली। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने एक ही टेस्ट मैच में कुल 430 रन बनाकर भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में एक मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर (344 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1971) के नाम था। गिल की इस उपलब्धि ने उन्हें टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।
🔹 टेस्ट क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज
ग्राहम गूच – 456 रन बनाम भारत (1990)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ 333 और 123 रन बनाए थे। यह अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत योग है किसी एक टेस्ट मैच में।
शुभमन गिल – 430 रन बनाम इंग्लैंड (2025)
एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। वह भारत के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने एक मैच में दोहरा शतक और शतक दोनों जड़े।
मार्क टेलर – 426 रन बनाम पाकिस्तान (1998)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने पाकिस्तान के खिलाफ 334* और 92 रन बनाकर कुल 426 रन बनाए थे।
कुमार संगाकारा – 424 रन बनाम बांग्लादेश (2014)
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज संगाकारा ने चटगांव टेस्ट में 319 और 105 रन बनाकर कुल 424 रन बनाए।