सूरजपुरः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अपराधियों का दुस्साहस इस हद तक बढ़ चुका है कि अब वे पुलिसकर्मियों के परिवारों को भी निशाना बनाने लगे हैं। हाल ही में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। वारदात तब हुई जब देर रात कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर दोनों का अपहरण किया और फिर उनकी हत्या कर शवों को घर से पांच किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया।
जब प्रधान आरक्षक अपनी ड्यूटी से करीब एक बजे घर लौटा, तो उसे घर के बाहर दरवाजे के पास खून के निशान दिखे। अंदर पहुंचने पर पत्नी और बेटी गायब थीं, और किचन में तोड़फोड़ के सबूत मौजूद थे। भयभीत होकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना के बाद से इलाके में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां यह भयावह घटना घटित हुई। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर जारी है और तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।