Wing Commander Namansh Syal Story: दुबई एयर शो में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान एक डेमो फ्लाइट के दौरान क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में तेजस को उड़ा रहे विंग कमांडर नमन स्याल ने अपनी जान गंवा दी। हादसे का वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दिख रहा है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान अचानक नीचे गिरा और आग की लपटों में घिर गया।
IAF का आधिकारिक बयान
भारतीय वायुसेना ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा—
“दुबई एयर शो के हवाई प्रदर्शन के दौरान तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को गंभीर चोटें आईं और राष्ट्र ने एक बहादुर अफसर खो दिया। दुर्घटना के कारणों की जाँच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी गई है।”
कौन थे विंग कमांडर नमन स्याल? ( Who was Wing Commander Naman Syal)
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पटियालकर गांव के रहने वाले 34 वर्षीय नमन स्याल इंडियन एयरफोर्स के बेहतरीन और अनुशासित पायलटों में शामिल थे।
वह हैदराबाद एयरबेस में तैनात थे।
अपने शांत स्वभाव, अनुशासन और उम्दा सर्विस रिकॉर्ड के कारण वे हमेशा सराहे जाते थे।
उनकी पत्नी भी भारतीय वायुसेना में अधिकारी हैं।
परिवार में छह साल की बेटी और माता-पिता हैं।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, उनके पिता जगरनाथ स्याल भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल रहे। यानी उनका परिवार देशसेवा की मजबूत परंपरा रखता है।
परिवार और गांव में मातम
नमन स्याल की असमय मृत्यु से उनका पूरा गांव सदमे में है।
उनके बहनोई रमेश कुमार ने भावुक होकर कहा—
“वह मेरे साले थे। जल्द ही प्रमोशन मिलने वाला था। सिर्फ 34 साल की उम्र में स्क्वाड्रन लीडर तक पहुँच गए थे। इतना विनम्र, सरल और कर्मठ इंसान फिर नहीं मिलेगा। पूरा गांव शोक में डूबा है।”
हिमाचल के सीएम ने जताया दुख
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर लिखा—
“तेजस विमान हादसे में कांगड़ा के वीर सपूत नमन स्याल के निधन की खबर बेहद हृदयविदारक है। देश ने एक साहसी और कर्तव्यनिष्ठ पायलट खो दिया है। परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी वीरता और राष्ट्रसेवा को नमन।”
