Team India Test squad 2025: भारतीय टेस्ट टीम को नया कप्तान मिल गया है। बीसीसीआई ने शनिवार को ऐलान किया कि शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस दौरे पर भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
युवाओं को मिला मौका, सीनियर खिलाड़ी बाहर
इस बार की टीम में कई नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, अय्यर IPL में शानदार फॉर्म में हैं, फिर भी उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली।
बल्लेबाजी में युवा जोश
टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर के कंधों पर होगी। शुभमन गिल खुद टीम के कप्तान और अहम बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड दौरे पर रहेंगे।
ऑलराउंडर और गेंदबाजी यूनिट
टीम में ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल निभाएंगे। तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, और अर्शदीप सिंह को जगह दी गई है। स्पिन की कमान कुलदीप यादव संभालेंगे।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम:
शुभमन गिल (कप्तान)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान)
यशस्वी जायसवाल
केएल राहुल
साई सुदर्शन
अभिमन्यु ईश्वरन
करुण नायर
नीतीश रेड्डी
रविंद्र जडेजा
वाशिंगटन सुंदर
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
शार्दुल ठाकुर
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज
प्रसिद्ध कृष्णा
आकाशदीप
अर्शदीप सिंह
कुलदीप यादव
