बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तनुश्री भावुक होकर रोते हुए अपनी आपबीती सुनाती हैं और मदद की अपील करती हैं। लेकिन एक्ट्रेस रोजलीन खान को तनुश्री का यह वीडियो रास नहीं आया और उन्होंने इसे एक ‘PR स्टंट’ बता दिया।
रोजलीन खान का तीखा बयान
रोजलीन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तनुश्री के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा:
“मगरमच्छ के आंसू… ये लो आ गई #MeToo वाली मैडम। PR टीम से कहो ओशिवारा के अफसर बहुत अच्छे हैं, वो तुम्हारी मदद कर देंगे। वैसे तुम खुद रोज पुलिस स्टेशन में बैठी रहती हो। हम सब तुम्हारे और खुशी मुखर्जी के लिए प्रार्थना करेंगे – शायद इस साल बिग बॉस में एंट्री मिल जाए।”
उर्फी जावेद पर भी कसा तंज
रोजलीन ने तनुश्री के साथ-साथ उर्फी जावेद पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा:
“मीडिया इन लोगों को बैन करो। उर्फी ही ठीक थी यार।”
साथ ही उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी लगाए, जिससे साफ है कि उनका इरादा तंज कसने का था।
फैंस का गुस्सा, रोजलीन को मिल रही ट्रोलिंग
सोशल मीडिया पर रोजलीन की इस पोस्ट के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई लोग उन्हें तनुश्री की परेशानी का मजाक उड़ाने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि रोजलीन खुद पब्लिसिटी पाने के लिए तनुश्री का नाम ले रही हैं।
रोजलीन ने फिर बोला हमला
एक और इंस्टा स्टोरी में रोजलीन ने लिखा:
“प्यारी तनु, बताओ तो सही परेशानी क्या है? पैसा नहीं है, काम नहीं है या घरेलू हिंसा का मामला है? सोशल मीडिया पर रोने से क्या होगा बहन? केस करना आता है ना तुम्हें… बताओ तो सही, मैं मदद करूं!”
कौन हैं रोजलीन खान?
रोजलीन खान एक एक्ट्रेस, मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं।
उन्होंने कैंसर स्टेज 4 को मात दी है।
पहले भी हिना खान पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया था।
अंकिता लोखंडे पर मानहानि का केस भी कर चुकी हैं।
वह कई पॉपुलर विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं, जैसे फ्रूटी ड्रिंक आदि।
तनुश्री ने वीडियो में क्या कहा?
तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक इमोशनल वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया:
“साल 2018 से मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है। अपने ही घर में मेरा शोषण हो रहा है। इस सब तनाव की वजह से मुझे ‘क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम’ हो गया है।”
