TN 12th results 2023TN 12th Result इस तरह करें चेकसबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल साइट tnresults.nic.in या dge.tn.gov.in पर विजिट करें।अब तमिलनाडु एचएससी result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।अब एक लॉगइन विंडो स्क्रीन पर नजर आएगा।अपनी जन्म तिथि और पंजीकरण नंबर डालकर विवरण दर्ज करें।अब आपको TN 12th Results 2023 स्क्रीन पर दिख जाएगा.विवरणों का एक बार अच्छे से जांच अवश्य कर ले
TN 12th Result 2023: तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय, TN DGE ने आज यानी 8 मई, 2023 को तमिलनाडु HSE+2 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
8 मई, 2023 को तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय, TN DGE की तरफ से तमिलनाडु HSE+2 परीक्षा का result जारी किया जा चुका है।
जो भी अभियार्थी थे वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
TN 12th results 2023
इस बार कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 8.8 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। जो की करीब 3169 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। जिसमे 7,55,451 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
कुल छात्रों का पास प्रतिशत लगभग 94.03% है। इसमें छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.38 तथा छात्रों का 91.45 प्रतिशत, परीक्षा में 79 कैदियों ने में भी सफलता प्राप्त की है।