T20 World Cup 2022 |
ICC Will Take Action On Nurul Hasan: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने भारतीय टीम के श्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली पर आरोप लगाया था, जिसके बाद वर्ल्ड कप आयोजन कर्ता ICC तुरंत एक्शन मूड में आ गई है.
T20 World Cup 2022: बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड के मैदान पर मैच खेला गया,जिसमे भारत ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 5 रन से हराया, मैच के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन ने विराट पर ‘फेक फील्डिंग’ करने का आरोप लगाया था.
‘चीटिंग’ का आरोप लगाने वाले खिलाड़ी पर एक्शन की तैयारी में ICC.
नुरुल हसन ने विराट पर ‘फेक फील्डिंग’ करने का आरोप लगाया, जिसे अंपायरों ने नहीं देखा और उनकी टीम को पांच संभावित पेनल्टी के रन नहीं मिले और फिर बाद में बांग्लादेश की टीम को इतने ही रन से हार झेलनी पड़ी.
हसन के इस प्रकार अंपायर पर आरोप लगाने के बाद ICC उन पर तगड़ा एक्शन ले सकती है. हो सकता है की अब ICC नुरुल के बयान का संज्ञान लेगी और ऑफिशियल मैच पर इस तरह टिप्पणी करने पर फाइन की चपत भी लगा सकती है.
क्या आरोप लगे विराट कोहली पर ?
बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन ने विराट पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया था, दरअसल यह वाकया बांग्लादेश की पारी के दौरान 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई, जब अर्शदीप सिंह ने डीप से दिनेश कार्तिक को गेंद फेंका, जैसे ही अर्शदीप का यह थ्रो दिनेश कार्तिक की ओर बढ़ रहा था, तो उसी दौरान कोहली ने बिना गेंद हाथ में आए थ्रोइंग एक्शन किया था.
फेक फील्डिंग पर क्या है आईसीसी के नियम?
ICC 41.5 नियम के अनुसार कोई भी फेक फील्डिंग करने वाली टीम जानबूझकर किसी भी बल्लेबाज को बाधा नहीं पहुंचा सकती या फिर उसका ध्यान नहीं भटका सकती.
यदि अंपायर को लगता है कि किसी खिलाड़ी के द्वारा नियम तोड़ा गया है, तो वह गेंद डेड बॉल घोषित कर दिया जाएगा, साथ ही पेनल्टी के पांच रन भी दिए जा सकते हैं.