T20 World Cup 2022 |
जो भी टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2022 को अपने नाम कर लेती है उसे करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। आईसीसी के द्वारा इस बार के t20 world cup के लिए विजेता टीम के साथ उपविजेता और बाकी रनरअप टीमों को मिलने वाली प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है कि विजेता टीम को कुल 1.6 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जबकि फाइनल में हारने वाली उपविजेता टीम को इसकी आधी राशि मिलेगी।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 16 टीमें हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करेगा।
T20 World Cup 2022:कितने पैसे मिलेंगे टीमों को
विजेता टीम को कुल 1.6 मिलियन डॉलर, और रनर-अप टीम को 8 लाख मिलियन डॉलर, जो टीमें सेमीफाइनल खेलने उतरेगी उन्हे 4-4 लाख डॉलर दिए जाएंगे। सुपर12 में कुल 12 टीमें भिड़ेंगी। 4 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। साथ ही जो 8 टीमें इस स्टेज मुकाबले से बाहर हो जाती है,उनके लिए भी आईसीसी ने ईनाम रखा है, इन टीमों को 70 हज़ार डॉलर मिलने वाला है।
जो चार टीमें पहले राउंड से ही बाहर होंगी उनको 40 हज़ार डॉलर दिए जाएंगे। जबकि पहले राउंड में जितने पर भी उन टीमों को 40 हज़ार डॉलर की राशि मिलेगी।
भारत,इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान,पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका टीमें एक ग्रुप में हैं।
और दूसरा ग्रुप श्रीलंका,नीदरलैंड्स,नामीबिया, यूएई,स्कॉटलैंड,जिम्बाब्वे,वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड का हैं। इनमे से कुल चार टीमें सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी।