महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर राजिम कुंभ में श्रद्धालुओं और संतों का भव्य समागम देखने को मिला। प्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा के भजनों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी भक्ति से भरी प्रस्तुति ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।
राजिम कुंभ का समापन समारोह आज
आज राजिम कुंभ कल्प का समापन समारोह संपन्न होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। इस दौरान:
साधु-संतों की भव्य शाही शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कुलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
स्वाति मिश्रा के भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति के रंग में रंग दिया, और पूरे राजिम कुंभ में शिवमय माहौल बना दिया।