दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लगातार अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं। चुनाव के नतीजे आने के बाद वह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचीं, जहां उनकी मां भी साथ थीं।
स्वाति मालीवाल ने कहा,
“आज मैं बहुत भावुक हूं। इस जीत के लिए बड़ा संघर्ष किया। आम आदमी पार्टी को हराने के लिए मुझ पर अत्याचार हुए, मैंने उन्हें सहा और उनका सामना किया। लेकिन अंत में सच्चाई की ही जीत हुई। सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।”
सोशल मीडिया पर जताया भगवान का आभार
स्वाति मालीवाल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर भी एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा—
“पिछला वर्ष चुनौतियों से भरा रहा, लेकिन भगवान का आशीर्वाद हर कदम पर साथ रहा। आज कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर प्रभु का धन्यवाद करने और आशीर्वाद प्राप्त करने जा रही हूं। जय बजरंग बली।”
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) काबिज होने जा रही है। चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई।
स्वाति मालीवाल ने कैसे केजरीवाल की छवि को किया प्रभावित?
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की बदहाली को उजागर करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कैमरे के साथ बादली, देवली, विकासपुरी जैसे इलाकों में जाकर सीवर ओवरफ्लो, गंदे पानी की सप्लाई, कूड़े के ढेर और यमुना नदी के प्रदूषण जैसे मुद्दों को उठाया।
चुनाव से ठीक पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल सरकार को कठघरे में खड़ा किया, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा।