दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक घर से बदबू आने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर मां और उसकी दो बेटियों के सड़े हुए शव मिले। शवों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत चार-पांच दिन पहले हुई होगी।
क्या है मामला?
बुधवार शाम करीब 5 बजे पुलिस को मोलरबंद इलाके के एक मकान से बदबू आने की सूचना मिली। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि दूसरी मंजिल का कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर 42 साल की पूजा और उनकी दो बेटियों (18 और 8 साल) के शव बरामद हुए। शवों के मुंह से झाग निकल रहा था और सड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी।
संभावित कारण
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और पिछले दो महीने से किराया भी नहीं दे पाया था।
जांच जारी
फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की सही वजह पता चल सके।