Best Essential Summer Car Care Tips: देश में अब चिलचिलाती गर्मी की एंट्री होने वाली है। ऐसे में गर्मी के दिनो मे कार से सफर के दौरान होने वाली परेशानी से बचाव के लिए लोग तरह तरह के उपाय करने लग गए हैं…
बता दें कि कार में अकसर ही कम माईलेज की परेशानी हो जाती है। कार का कोई सा हिस्सा भी खराब हो जाता है। इस चिलचिलाती गर्मी में अपनी कार में आप यदि कोई दिक्कत नहीं चाहते हैं। तो यहाँ कुछ टिप्स बताए गए है जिन्हें आप फॉलो कर सकते है
गर्मी के महीनो में धूल वगैरा काफी उड़ता है। जिसके चलते कार की विंडशील्ड भी काफी गंदी हो जाती है। वहीं सूरज की तेज चमक की वजह से विंडशील्ड से देखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में विंडशील्ड में मौजूद वाइपर का ठीक से काम करना बेहद जरूरी है। क्योंकि गर्मी के मौसम में वाइपर का रबर थोड़ा सूख जाता है।जिस कारण से यह उतना खास प्रभावी नही हो पाता है। ऐसे में विंडशील्ड वाइपर की अच्छे से जाँच करलें।
कार में एयर फिल्टर गर्मी के समय में प्रदूषण को वेंट में आने से रोकता है। ऐसे में फिल्टर यदि गंदा रहेगा तो इससे एयर कंडीशनिंग सिस्टम उतना प्रभावी रूप से काम नहीं करता है और जिससे दिक्कत हो सकती है।
गर्मी के मौसम में जरूर से ध्यान रखने वाली बात ये है की कार के टायर प्रेशर की समय-समय पर जाँच अवश्य रूप से करें। अक्सर बाहरी तापमान की वजह से टायरों पर प्रतिदिन दबाव कम या ज्यादा पड़ता रहता है। इस वजह से इसकी जाँच करना जरूरी है।