देश के नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार न सिर्फ खुद एक सफल IAS अधिकारी रहे हैं, बल्कि उनका पूरा परिवार सिविल सेवा में अपनी छाप छोड़ चुका है। ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अफसर रहे हैं और अब 2029 तक चुनाव आयुक्त के पद पर कार्यरत रहेंगे। उनके परिवार की बात करें तो बेटियों से लेकर दामाद तक, हर कोई UPSC की कठिन परीक्षा पास कर देश की सेवा कर रहा है।
ज्ञानेश कुमार का प्रोफाइल:
1988 बैच के IAS अधिकारी
IIT कानपुर से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग)
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन (इकोनॉमिक्स)
एर्नाकुलम, अदूर और केरल सचिवालय में सेवा
बड़ी बेटी: मेधा रूपम (IAS, 2014 बैच)
कासगंज (UP) की डीएम
स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट
शादी IAS मनीष बंसल से हुई है
बड़े दामाद: मनीष बंसल (IAS, 2013 बैच)
सहारनपुर (UP) के जिलाधिकारी
पंजाब के संगरूर से हैं
छोटी बेटी: अभिश्री (IRS, 2017 बैच)
UPSC में 297वीं रैंक
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अधिकारी
छोटे दामाद: अक्षय लबरू (IAS)
जम्मू-कश्मीर में सूचना विभाग के निदेशक
लेफ्टिनेंट गवर्नर के सचिवालय में एडिशनल सेक्रेटरी
परिवार के अन्य सदस्य:
भाई: 1991 बैच के IRS अधिकारी
बहनोई उपेंद्र जैन: 1991 बैच के IPS अधिकारी
यह परिवार उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो UPSC जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से न केवल एक व्यक्ति, बल्कि पूरा परिवार देश की सेवा में अग्रसर हो सकता है।