अंबिकापुर। अंबिकापुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के अंधला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक छात्रा ने मोबाइल को लेकर अपनी बड़ी बहन से हुए विवाद के बाद जहर खा लिया। छात्रा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के दिन छात्रा और उसकी बड़ी बहन के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ। नाराज छात्रा ने विरोध स्वरूप जहर ले लिया। जब परिजनों को इस बात की जानकारी मिली, तो वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने इलाज किया, लेकिन छात्रा की जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा।
