हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में Smriti Mandhana और Ishan Kishan पहुंचे थे,जहां एक फैन के सवाल को सुन स्मृति शर्म से लाल हो गई…
भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी Smriti Mandhana सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं। अपनी बल्लेबाजी से तो वह कहर ढाती ही है,साथ ही वह अपने ग्लैमर से भी चर्चा में बनी रहती हैं।
अब तक भारतीय टीम के लिए स्मृति ने छह टेस्ट, 125 टी20 और 80 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और सभी फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने कुल 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुए टेस्ट मैच में Smriti Mandhana ने 74 और नाबाद 38 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया पर भारत ने टेस्ट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
अब क्रिकेटर को हाल ही में ‘KBC’ के एक एपिसोड में देखा गया, जिसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। उनके साथ क्रिकेटर Ishaan Kishan भी मौजूद रहे।
हालांकि, उसी दौरान एक फैन ने Smriti Mandhana से एक ऐसा सवाल पूछ डाला,जिसे सुन वह थोड़ी सरप्राइस हो गई, लेकिन फिर भी उन्होंने बढ़िया अंदाज में इसका जवाब दिया।
एक फैन ने शो के दौरान पूछा- स्मृति मैम। इंस्टा पर आपके कई सारे पुरुष फॉलोअर्स हैं।तो एक आदमी में आप क्या क्वालिटी पसंद करती हैं? ये सवाल सुन अमिताभ बच्चन और ईशान किशन भी थोड़े हैरान हुए, ईशान की तो हंसी ही छूट पड़ी, ईशान इसपर बोले (इस सवाल ने) ‘टर्न कर दिया, सर।’वहीं अमिताभ ने उस सवाल करने वाले फैन से पूछा- क्या आपका विवाह हुआ हैं? वहीं,
फिर वह फैन कहता है- नहीं सर। इसी वजह से मैं पूछ रहा हूं। बिग बी इसके बाद स्मृति की तरफ घूमकर इसका जवाब देने कहते हैं।
Bolo na k phool jaisa ladka mil gaya hai!#CricketTwitter
pic.twitter.com/L7vUyqDazJ
— Asli BCCI Women (@AsliBCCIWomen) December 26, 2023
Smriti Mandhana सवाल के जवाब में कहती हैं- इस प्रकार के सवाल की मुझे उम्मीद नहीं थी। लड़का अच्छा हो यह तो महत्वपूर्ण है। मेरे खेल का ख्याल उन्हें रखना चाहिए और मुझे समझना चाहिए। उनमें ये दो खास गुण हैं होने चाहिए। क्योंकि एक लड़की के तौर पर मैं उसे इतना समय नहीं दे पाऊंगी।उसे यह बात समझनी होगी और उसे इसकी परवाह करनी चाहिए। यह ऐसी चीजें हैं जो प्रमुख प्राथमिकता हैं। यह ऐसा गुण हैं जो मैं एक आदमी में देखूंगी।