Bollywood के मशहूर Singer Arijit Singh आज अपना birthday मना रहे हैं आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ ख़ास।
1987 मे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में जन्में अर्जित सिंग को बचपन से संगीत से लगाव रहा था, जिसके चलते आज मशहूर सिंगर है Arijit Singh.
200 से ज्यादा गानों मे आवाज दी है Arijit Singh ने।
Bollywood के टॉप लिस्ट सिंगर Arijit Singh ने अभी तक 235 से भी ज्यादा गानों मे अपनी आवाज दी है जिसमें कई हिट गाने शामिल हैं।
Whatsapp Channel |
शुरू में रियलिटी शो से निकाल दिया गए थे Arijit Singh को।
अपने करियर की शुरुवात में अर्जित सिंग को कई रियलिटी शोज से निकाला गया फ़िर भी सिंगर ने हार नहीं मानी और 2010 मे ‘तोसे नैना’ एलबम में लोगों को Arijit Singh की आवाज काफी पसंद आया।
कई अवॉर्ड मिल चुकी है Arijit Singh को।
अपनी कई हिट गाने से लोगों का प्यार पाने वाले Arijit Singh को 68 अवॉर्ड मिल चुकी है, उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाई के ताते लगें हुए हैं।
Welcome Back!