Bollywood के कॉमेडी एक्टर Shreyas Talpade बीते रात को स्वास्थ होकर घर पहुंचे तो, सभी शुभचिंतकों को उनकी पत्नी ने पोस्ट कर सबको धन्यवाद् दिया है
14 दिसम्बर को दिल में दौरे पड़ते ही हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे Shreyas Talpade.
14 दिसम्बर को bollywood एक्टर Shreyas Talpade को “वैलकम टू दा जंगल” फिल्म की शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक आया और वे वही बेहोश होकर गिर पड़े, फ़िर उनको तुरन्त मुम्बई के बेलेव्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां रात 10 बजे उनकी एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई थी।
पत्नी दीप्ति का शुभचिंतकों के नाम पोस्ट।
Shreyas Talpade स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं, वही उनकी पत्नी Deepti Talpade ने इमोशनल पोस्ट किया और विकट परिस्थिति में उनके साथ देने वालो का आभार जताया है।
Deepti ने Shreyas Talpade के साथ अपना फोटो साझा किया और कैप्शन भी लिखा है।
Bollywood इंडस्ट्री के कॉमेडी एक्टर Shreyas Talpade की घर वापसी पर deepti ने फोटो साझा कर कैप्शन में लिखा है कि “मेरी जिंदगी! श्रेयस स्वास्थ घर वापसी आ चुके हैं। मै श्रेयस से हमेशा कहती थी कि मैं अपना यकीन किस पर करू।
आज मुझे इसका जवाब मिल गया, सिर्फ सर्वशक्तिमान परमेश्वर मे। उस विकट परिस्थिति में जो हमारे जीवन में घटी अब मै कभी उनकी अस्तित्व पर सवाल खड़े नहीं करूंगी।
शुभचिंतकों को पोस्ट कर deepti ने जताया आभार।
Bollywood इंडस्ट्री के कॉमेडी एक्टर श्रेयस तलपड़े के घर पहुंचने पर पोस्ट कर पत्नी ने सबको धन्यवाद देते हुए पोस्ट मे लिखा है।
” आप सभी का विकट परिस्थिति में मेरे साथ के लिए सभी का आभारी हूं। आपकी मैसेज मेरी लिए साहस बने, मैंने सभी को अलग अलग धनवाद नहीं दे पाई। लेकीन मै सभी को बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं।”